Title : मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना register या login या Raise Claim/Objection के लिए यहां क्लिक करें
Description :
मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना पोर्टल पर आवेदकों दवारा अभी तक जितनी आवेदनाये अप्लाई की गयी है उनकी सूचि निमन अनुसार अपलोड कर दी गयी है इससे सम्बन्धित किसी को कोई भी आपत्ति हो तो जल्द से जल्द website https://ulbshops.ulbharyana.gov.in/ पर Raise Claim/Objection लगाना सुनुचित करे |
दिनांक 03-09-2021 को मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत प्राप्त कुल 193 प्रार्थना पत्रों पर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीI अब फिर इस सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से नगर निगम रोहतक क्षेत्र में उपरोक्त योजना के तहत प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्र कुल 295 पर आपत्तियां आमंत्रित हैं Iअगर किसी भी आम व खास को इनमें से किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई आपत्ति है तो नगर निगम कार्यालय / संबंधित साइट पर दर्ज करें I10 दिनों बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी तथा दुकानों की मलकियत प्रार्थना पत्र देने वाले को निर्धारित नियम व शर्तों पर कर दी जाएगी |